माहे ए रमजान के तीसरे जुम्मे पर अकीदतमंदों ने की नमाज अदा -धर्मगुरूओं ने कहा मालदार लोग जकात का फर्ज करें अदा

Share:-


जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): खुदा की इबादत का पाक महीना माह ए रमजान का तीसरा जुम्मा शुक्रवार को रहा। इस मौके पर मस्जिदों और दरगाहों में सामूहिक नमाज अदा हुई। इस दौरान भीषण गर्मी में समाजजनों ने रोजे रखे।
जामा मस्जिद में मुुफ्ती सैयद अमजद अली की मौजूदगी में नमाज अदा हुई। अली ने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए जितने भी बचाव के उपाय है, उन्हें इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस महीने इबादत की कीमत अल्लाह के यहां 70 गुना बढ़ जाती है। इस महीने जकात का भी सवाब बढ़ जाता है। गरीबों, मिस्किनों, मोहताजों, यतीमों और जरूरतमंदों की मदद करें। मालदार अपने माल का हिसाब लगाकर साल में एक बार जकात जरूर अदा करें। ताहिर आजाद सहित अन्य लोग मौैजूद रहे।
संसारचंद्र रोड स्थित मस्जिद मीर कुर्बान अली में सज्जादनशीन डॉ. हबीब उर रहमान नियाजी की मौजूदगी में नमाज अदा हुई। उन्होंने आगामी दिनों में जरूरी एहतियात बरतने की अपील की। साथ जरूरतमंदों की मदद की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *