जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति लगातार बढ़ती जा रही है और नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके चलते शुक्रवार को राज्य में 122 नए संक्रमित मिले है और इस बीच 34 मरीजों का रिकवर घोषित किया गया है, जिसके बाद एक्टिव केस भी बढक़र 382 हो गए हैं। राज्य में आज सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर में 34 मिले हैं, जबकि यहां पर सिर्फ 4 मरीज ही रिकवर हुए हैं। इसके अलावा जोधपुर 18, उदयपुर व बीकानेर 11-11, नागौर 8, चित्तौडग़ढ़ 7, अजमेर व सवाई माधोपुर 5-5, सिरोही, सीकर, झालावाड़, राजसमंद 4-4, अलवर 3, भीलवाड़ा, दौसा, जैसलमेर, पाली में एक-एक संक्रमित मिला है।
2023-04-08