मसूदा, 7 अप्रैल, (ब्यूरो): पंचायत समिति क्षेत्र की दौलतपुर द्वितीय ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा द्वितीय में शुक्रवार को किसान के बाड़े में रखे चारे में अचानक आग लगने से पांच ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया।
दौलतपुरा द्वितीय ग्राम पंचायत सरपंच प्रभु सिंह रावत ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रतापपुरा द्वितीय निवासी नोरत सिंह पुत्र नारू सिंह के बाडे में रखे चारे में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना की सूचना देने पर बिजयनगर से पहुंचे अग्निशमन वाहन ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। यद्यपि अग्नि शमन वाहन में आए मुकेश कुमार व सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया। आग पर काबू पाने तक किसान के बाडे में रखा करीब 35 हजार रुपए का पांच ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। सरपंच प्रभु सिंह रावत ने किसान कि गरीब स्थिति के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन से किसान को सहायता प्रदान करने की मांग की है।
2023-04-08