पोर्न स्टार स्टॉर्मी स्टॉर्मी डेनियल्स ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प का बचाव किया है। स्टॉर्मी के आरोपों के बाद ट्रम्प के खिलाफ मंगलवार को आरोप तय हुए थे।
अब स्टॉर्मी ने कहा है कि ट्रम्प के खिलाफ आरोप ऐसे नहीं हैं कि उन्हें जेल भेजा जाए। हालांकि, डेनियल्स ने ये भी कहा है कि अगर पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ दूसरे मामलों में आरोप गंभीर हैं और जांच में उन्हें सही पाया जाता है तो फिर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।
ट्रम्प पर मंगलवार को मैनहैटन की कोर्ट में 34 आरोप तय किए गए। उन पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का केस भी चल रहा है। अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया जा रहा है।
कोर्ट में ट्रम्प ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था- मैंने कोई अपराध नहीं किया। मैनहैटन कोर्ट ने ट्रम्प की जमानत या गिरफ्तारी पर कोई फैसला नहीं सुनाया था। अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी।
सुनवाई के बाद स्टॉर्मी का पहला इंटरव्यू
मंगलवार को ट्रम्प की न्यूयॉर्क की अदालत में सुनवाई के बाद डेनियल्स ने पहली बार कोई इंटरव्यू दिया। पीयर्स मोर्गन को दिए इंटरव्यू में इस पोर्न स्टार ने कहा- मुझे नहीं लगता कि ट्रम्प ने मेरे साथ जो किया है, उसके लिए उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। हां, ये जरूर है कि उनके खिलाफ जो दूसरे केस चल रहे हैं, अगर वो गंभीर हैं और उनमें ट्रम्प को दोषी पाया जाता है तो फिर जरूर उन्हें जेल में डालना चाहिए।
एक सवाल के जवाब में स्टॉर्मी ने कहा- अगर गवाही के लिए मुझे बुलाया गया तो मैं जरूर जाउंगी। इसकी वजह यह है कि इस मामले में सच सिर्फ मैं जानती हूं। इसे छिपाने की भी कोई जरूरत नहीं है। इस मामले में इतना तो तय हो गया है कि कोई चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, वो जुर्म करके बच नहीं सकता।
पोर्न स्टार स्टॉर्मी स्टॉर्मी डेनियल्स ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प का बचाव किया है। स्टॉर्मी के आरोपों के बाद ट्रम्प के खिलाफ मंगलवार को आरोप तय हुए थे।
ट्रम्प केस में 5 अहम तारीखें, जानिए आगे क्या…
9 मई तक आरोपों से जुड़े सबूत पेश किए जा सकते हैं
8 जून तक ट्रम्प अपने बचाव के लिए सबूत दे सकते हैं
8 अगस्त तक ट्रम्प की टीम केस खारिज करने की याचिका लगा सकती है।
19 सितंबर तक ट्रम्प की केस खारिज करने की याचिका पर विरोधी पक्ष दलील देगा।
4 दिसंबर को जज मर्चेन सभी याचिकाओं पर फैसला सुनाएंगे। ट्रम्प इस दिन कोर्ट में पेश होंगे।
ट्रम्प पर कौन से 34 आरोप लगे हैं
ट्रम्प पर गलत बिजनेस रिकॉर्ड दिखाने के मामले में 34 चार्ज लगाए गए हैं। ये सभी चार्ज 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए देने से जुड़े हैं।
11 चार्ज चेक साइन करने से जुड़े हैं। अन्य 11 चार्ज कोहेन के कंपनी में जमा किए गए गलत इनवॉइस से जुड़े हैं और बाकी बचे 12 चार्ज रिकॉर्ड्स में गलत जानकारी देने से जुड़े हैं।
ट्रम्प के वकील माइकल कोहेन ने आरोप लगाया था कि उन्होंने ट्रम्प के कहने पर अपने पास से स्टॉर्मी को पैसे दिए थे, जिससे वो 2016 के चुनाव से पहले ट्रम्प के साथ अफेयर को लेकर कुछ न बोलें।
आरोप है कि ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने के बाद कोहेन को पैसे वापस लौटाए। इसके लिए उन्होंने 10 महीने तक कोहेन को कई चेक दिए। उन्होंने रिकॉर्ड में इसे लीगल फीस दिखाया, जो असल में एक अपराध छिपाने के लिए किया गया पेमेंट था।
आरोपों से जुड़े दस्तावेज में कहा गया है कि ट्रम्प ने लगातार न्यूयॉर्क बिजनेस रिकॉर्ड में गलत जानकारी दी, जिससे वो अपने अपराध को छिपा सकें और उन्हें चुनाव में फायदा हो।