जोधपुर। जोधपुर सहित समूचे राजस्थान में भीषण गर्मी के साथ मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बीते दो महीने में अब तक 12 से अधिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का पूरा मिजाज बदलने का असर आमजन की दिनचर्या पर सबसे ज्यादा नजर आ रहा है। एक बार फिर से मौसम में खुशनुमा बदलाव देखने को मिलने वाला है। शनिवार.रविवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 8.9 अप्रेल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके असर से पूर्वी राजस्थान के उदयपुरए अजमेरए कोटाए जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ कही.कही हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में आगामी तीन.चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल लगातार हर सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैंए मौसम में ये बदलाव अभी जारी रहेगा। चक्रवाती हवा के निम्न दाब का असर हावी रहेगा। इससे जैसलमेर और आसपास में तेज आंधी के साथ ही बारिश दौर शुरू होगा। तीन दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। अभी बीकानेर व जैसलमेर में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल रही है। राजस्थान में अगले सप्ताह से गर्म हवा की तपिश बढऩे की चेतावनी जारी कर दी गई है। दस अप्रेल के बाद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू होगा। 14 अप्रेल तक प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है। इस बीच मौसम की बार.बार लुकाछिपी से आमजन को परेशानी हो रही है। मौसमी बीमारियों के साथ ही अन्नदाता भी परेशान हैं। खेतों में फसलों की कटाई के बाद नुकसान होने का डर बरकरार है।