आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया संभाग की प्रथम सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रैक का शिलान्यास

Share:-


खेलों के क्षेत्र में उदयपुर को मिली एक और सौगात
उदयपुर,7 अप्रैल (ब्यूरो)। गुड फ्राइडे उदयपुर संभाग की खेल प्रतिभाओं के लिए गुड डे साबित हुआ जहां खेलों के क्षेत्र में उदयपुर को एक और सौगात मिली। संभाग की पहली 400 मीटर की अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रेक का शिलान्यास शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने महाराणा प्रताप खेलगांव में किया। गहलोत सहित अन्य अतिथियों ने विधिवत भूमि पूजन कर संभाग मुख्यालय पर बनने वाले इस सिंथेटिक ट्रैक की नींव रखी।
गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप इन सुविधाओं का समुचित उपयोग करते हुए यहां की प्रतिभाओं को उपयुक्त मंच मिलेगा और खेल प्रतिभाएं आगे बढ़कर उदयपुर का नाम रोशन करेंगी। इस ट्रैक के निर्माण से संभाग के हर वर्ग के एवं विशेष तौर से जनजाति बालक-बालिकाओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी व इन्हें राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसटी आयोग के सदस्य पन्नालाल मीणा, समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य डॉ. दिव्यानी कटारा, उदयपुर क्रिकेट संघ के सचिव महेंद्र शर्मा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हमीदा बानो सहित विभिन्न खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त भट्ट व कलेक्टर मीणा ने आरसीए अध्यक्ष गहलोत को स्मृति चिन्ह के रूप में धनुष और तीर भेंट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *