भाखर अंचल के जंगल में लगी आग, दूसरे दिन भी जलती रही पहाड़ियां

Share:-

आबूरोड। गर्मी का दौर शुरू होते ही आबूरोड के भाखर अंचल में पहाड़ियों एवं जंगलों में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई है। बुधवार से शुरू हुआ
आग का यह दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। माता देवी भाटनी के जंगल मे आग लगातार तेज गति से आगे बढ़ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 48 घंटों के भीतर लगातार बढ़ रही आग ने भारी मात्रा ने वनस्पति का भी खासा नुकसान पहुंचाया है। अब मातादेवी, भाटनी, के जंगल को पूरी तरह से जलाकर राख कर देने के बाद दावानल की लपटें बढ़ रही है उपलागढ़ के बड़े भूभाग में फैले पहाड़ की तरफ धधक रही है। इससे वन्य जीव जंतुओं के साथ हो वेराफली की आबादी बस्ती में निवासरत लोगों के जानमाल पर भी खतरा मंडराने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *