हनुमान जन्मोत्सव पर वानर सेना गोदावरी धाम द्वारा भव्य पदयात्रा आयोजित किया गया। शोभायात्रा का विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्वागत किया गया। भाजपा नेता और भाजयुमो के पूर्व महामंत्री विकास शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार लगाकर पुष्पवर्षा की गई। महावीर नगर तृतीय चौराहा पर स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी व टीम श्रीनाथपुराम स्टेडियम द्वारा केशवपुरा चौराहे पर स्वागत किया गया। भाजपा नेता व सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि महावीर नगर चौराहे पर 2100 आइसक्रीम व 100 किलो ककड़ी एवं केशवपुरा चौराहा पर 1200 कचौरी व 250 किलो ककड़ी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, भाजपा नेता मणिराज सिंह, गिरीश गौतम, कौशल सोनी, हर्मेन्द्र हाड़ा, हेमंत गोयल, ओम नागर, जोंटी बना, गजेंद्र पंवार, सोसाइटी के कपिल मेघवानी, रामप्रसाद मामू, विकास जोशी आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।
2023-04-06