जयपुर, 3 अप्रैल। फिल्म छिपकली की स्टारकास्ट इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट को लेकर 4 अप्रैल(मंगलवार) को शाम 3.15 बजे यहां मालवीय नगर स्थित सीज्जलिन सीजर्स से मीडिया से रूबरू होंगी। सीज्जलिन सीजर्स के सीईओ वनीश चुघ ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा, एक्ट्रेस तनिष्ठा बिस्वास, योगेश भारद्वाज और डायरेक्टर कौशिक कर अपने विचार शेयर करेंगे।
2023-04-04