नीमराना 30 मार्च बहुचर्चित फिल्म दी कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभिषेक आर्ट्स ग्रुप के मालिक तेज नारायण अग्रवाल बहरोड पहुँचे। अपनी कुलदेवी शीतला माता गढ़ी महासर में माता रानी के दर्शन के पश्चात शहर के निजी होटल में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों व हिंदू संगठनों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर लायंस क्लब बहरोड किंग्स, लायंस क्लब बहरोड, भारत विकास परिषद, हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, अग्रवाल समाज, वैश्य समाज के द्वारा उनका फूल मालाएं साफा व शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। प्रोड्यूसर ने संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म रिलीज से पहले काफी धमकियां मिली लेकिन हम नहीं रूके। कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ क्या हुआ था। इसकी जानकारी लोगों को भी नहीं थी और हमें भी नहीं थी। वहां कितना संहार हुआ था, यह किसी को मालूम नहीं था। जब हमें मालूम पड़ा तो दो साल तक इस पर रिसर्च किया। उसके बाद हमने फिल्म बनाई। जिसे रिलीज करने से पहले काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, हमें धमकियां भी मिली। लेकिन हम डरे नहीं और हमनें फिल्म को रिलीज किया।
उन्होनें कहा कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हाल हुआ था, उसका हमने 5 परसेंट भी नहीं दिखाया। अब हम जल्द ही पश्चिम बंगाल पर फिल्म रिलीज करेंगे, जो वर्ष 2024 में रिलीज हो जाएगी। भारतवर्ष में पूर्व में हिंदुओं पर हुए उत्पीड़न को हमें देखना होगा, हमें हिंदू राष्ट्र की तरफ बढ़ना होगा, हम निरंतर इसी प्रकार के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित फिल्में लाते रहेंगे। इस अवसर पर देवकीनंदन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ आदर्श गुप्ता, अनूप अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, हुकुमचंद यादव सहित अन्य मौजूद रहे।