बर पुलिस थाने की बड़ी कार्यवाही
पाली 20 मार्च । डोडा पोस्त के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 103 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त और 2 कार जब्त की है।
पाली एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि मुखबिर से बर पुलिस को सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर की एक स्कोर्पियो में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ हैं। तस्करों की कार सारोठ चौराया होकर, कुण्डाल, कानुजा होते हुए जोधपुर की तरफ जाएगी। स्वीफ्ट कार से एस्कोर्ट किया जा रहा है। पुलिस ने काणुजा पहुंचकर नाकाबंदी कर स्कोर्पियो और एस्कोर्ट करते हुए स्वीफ्ट कार को रोका।
एक नाबालिग को भी पकड़ा कार की तलाशी में स्कॉर्पियों में 103 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। मामले में जोधपुर जिले के लक्ष्मण नगर चाडी (भोजासर) निवासी 21 साल के बजरंगलाल पुत्र मनोहर राम विश्नोई और जाणीयो की ढाणी कृष्ण नगर चाडी (भोजासर) निवासी 21 साल के कैलाश विश्नोई पुत्र भेराराम विश्नोई को गिफ्तार किया। इसके साथ ही एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया। आरोपियों को पकड़ने में एसआई कैलाश चदं और कॉन्स्टेबल होनाराम की विशेष भूमिका रही ।