राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस:रेप पीड़ितों पर दिए बयान पर जवाब मांगा, राहुल ने कहा- थोड़ वक्त दीजिए, जानकारी दूंगा

Share:-

रेप पीड़ितों पर दिए बयान के बारे में पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पहुंची। करीब 2 घंटे बाद स्पेशल CP (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा से राहुल मिले। स्पेशल CP बताया कि हमने राहुल गांधी से उनके बयान के संंबंध में जानकारी मांगी है। राहुल गांधी ने कुछ वक्त मांगा है और कहा कि वो जानकारी देंगे।

स्पेशल CP हुड्डा ने कहा- हमारा नोटिस राहुल गांधी के ऑफिस ने स्वीकार कर लिया है। जरूरत पड़ी तो आगे भी उनसे पूछताछ की जाएगी।

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रेप पीड़ित पर बयान दिया था। राहुल ने 30 जनवरी को श्रीनगर में कहा था, ‘कई महिलाएं मुझसे मिलने आई थीं। वे रो रही थीं और इमोशनल थीं। उनमें से कुछ ने कहा कि उनके साथ रेप हुआ है, मोलेस्टेशन हुआ है। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं पुलिस को इस बारे में बताऊं। तो उन्होंने कहा कि राहुल जी हम बस आपको बताना चाहते थे। पुलिस को इस बार में मत बताइए, वर्ना हमें और ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।’

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि ये गंभीर मामला है। पुलिस ने इस मामले में जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिली। इसलिए, आज मैं जानकारी लेने आया हूं। ये यात्रा दिल्ली से भी गुजरी थी। अगर दिल्ली का कोई मामला होगा तो हम तुरंत कार्रवाई शुरू करें। फिलहाल राहुल के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद हैं। डिप्टी कमिश्नर प्रणव तायल समेत कई अधिकारी भी वहां मौजूद हैं।

पुलिस दो बार राहुल के घर गई, तब नोटिस रिसीव किया
बयान को लेकर पुलिस की एक टीम 15 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस देने गई थी। टीम ने वहां 3 घंटे तक इंतजार किया, लेकिन राहुल नहीं मिले। 16 मार्च को दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी दोबारा उनके घर गए। डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद राहुल उनसे मिले और नोटिस रिसीव किया था। पार्टी ने कहा था कि वे सही समय पर कानून के मुताबिक नोटिस का जवाब देंगे।

कांग्रेस के नेताओं ने क्या कहा…

जयराम रमेश: पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली पुलिस को महिलाओं की इतनी ही चिंता थी तो वे फरवरी में क्यों नहीं आए। दिल्ली पुलिस भारत जोड़ो यात्रा के खत्म होने के 45 दिन बाद पूछताछ के लिए आ रही है। राहुल गांधी की लीगल टीम कानून के हिसाब से नोटिस का जवाब देगी।

अशोक गहलोत: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा – बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि पुलिस यहां तक पहुंचे। जब राहुल गांधी ने कह दिया कि उन्हें नोटिस मिला है वे उसका जवाब देंगे इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है। इनकी हिम्मत कैसे हो गई कि यह यहां तक पहुंच गए। पूरा देश इनकी हरकतों को देख रहा है देश इन्हें माफ नहीं करेगा। आज की हरकत बेहद गंभीर है। जांच करने से कोई इंकार नहीं कर रहा है।

पवन खेड़ा: प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान देने के मामले में बेल पर चल रहे पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे। पुलिस ने पहले तो उन्हें रोका, फिर जाने दिया। खेड़ा ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर कहा- राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है। सरकार को क्या लगता है वह डर जाएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *