जयपुर, 16 मार्च (ब्यूरो): जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को गोविंद विहार कॉलोनी में जीरो सेटबैक पर निर्माणाधीन तीन मंजिला अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग को सील किया हैं। मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि हॉस्टलनुमा कमरें एवं चतुर्थ मंजिल के लिए पिलर खड़े कर निर्माण किया जा रहा था। सूचना पर निर्माण कर्ता को जेडीए एक्ट के तहत नोटिस दिया गया। मगर आदेश की पालना नहीं होने पर जेडीए दस्ते ने बिल्डिंग को सील किया। इसके अलावा जोन-8 में आवासीय योजना शिव एन्कलेव में जेडीए स्वामित्व के आवंटित दो भूखंडो एवं व्यवसायिक भूखण्ड कों अतिक्रमण मुक्त करवाया।
2023-03-17