खैरथलए;दिनेश माखीजाद्धरू आबकारी थाना खैरथल ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 24 हजार 700 लीटर स्प्रिट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी कुलभूषण मिश्रा ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश सहारण के निर्देशन में अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी कुलभूषण मिश्रा के नेतृत्व में पीईओ अमरसिंह और पीईओ सतीश की आबकारी पुलिस टीम ने ततारपुर क्षेत्र के गांव अजीजपुर स्थित श्याम ढाबा के पास से टैंकर में तस्करी कर भारी मात्रा में स्प्रिट ले जाते हुए एक आरोपी को स्प्रिट से भरे टैंकर सहित गिरफ्तार किया है। ततारपुर थाना क्षेत्र के गांव अजीजपुर निवासी आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र उमराव यादव को गिरफ्तार किया है। जो कि ग्लोबस स्प्रिट बहरोड़ से अलवर यूनाइटेड स्प्रिट के लिए टैंकर में स्प्रिट भरकर ले जा रहा था। आबकारी पुलिस द्वारा आरोपी से तस्करी में लिप्त साथियों सहित अन्य जानकारी के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।
2023-03-17