उदयपुर, 15 मार्च (ब्यूरो)। शहर के फतहपुरा—साइफन क्षेत्र में शीतला माता की पूजन के लिए निकली एक महिला को बुधवार सुबह रोडवेज की बस ने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार पानेरी उपवन निवासी कुमुद जोशी पत्नी भूपेंद्र जोशी बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे शीतला माता की पूजा के लिए घर से पूरी तैयारी के साथ निकली थी। घर के बाहर निकलते ही उसे वहां से गुजर रही रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद रोडवेज चालक बस की गति तेज कर दी और उसे भगाकर ले जाने लगा। सूचना पर पुलिस की अभय कमांड टीम ने उसका पीछा किया और सायरा क्षेत्र में उसे पकड़ लिया। इस बीच मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
भाजपा नेता दिनेश भट्ट तथा विप्र समाज के कई पदाधिकारी भी मौके पर आए। लोग घटनास्थल पर प्रदर्शन करने लगे। रोडवेज के मुख्य प्रबंधक महेश उपाध्याय को मौके पर बुलाया गया। लोगों ने बताया कि शहर में रोडवेज चालकों की लापरवाही से आए दिन लोगों की मौत होने लगी है। तीसरी घटना है जिसमें महिला को बस की चपेट में आने से जान गंवानी पड़ी। इधर, लोगों ने कहा कि रोडवेज चालक शराब पीए हुए था।
विप्र समाज तथा प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज तथा राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। गुर्जर गौड समाज के अध्यक्ष राकेश जोशी ने शिकायत करते हुए बताया कि ठेके पर चलाई जा रही रोडवेज बस के चालक अकसर शराब के नशे में ही बस चलाते हैं। ऐसे बस चालकों को हटाए जाने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।