अलवर: जैन धर्मावलम्बियों के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जी का जन्म कल्याणक महोत्सव 16 मार्च को मनाया जाएगा। खास बात ये है कि अलवर में प्रथम बार भगवान आदिनाथ जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें पालकी यात्रा, घटयात्रा के कार्यक्रम प्रमुख हैं। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मन्नी का बड़ के उपाध्यक्ष नरेश जैन बड़तल्या ने बताया कि इस संबंध में सकल दिगम्बर जैन समाजों के अध्यक्षों, पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें रमेश जैन,मनीष गोधा,राजेन्द्र जैन एडवोकेट जिसमें निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम सकल जैन समाज के तत्वावधान में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मन्नी का बड़ स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में 16 मार्च को सुबह श्रीजी का अभिषेक, शांति धारा के पश्चात भक्ताम्बर विधान होगा तत्पश्चात सुबह 9 बजे इसी मंदिर से मां जिनवाणी को पालकी में विराजमान कर लवाजमें के साथ पालकी यात्रा व घटयात्रा निकाली जाएगी।
2023-03-15