प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन में दो बार इंदौर के कार्यक्रमों में शिरकत की। नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रत्यक्ष मौजूद रहे। फिर 11 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह पिछले चार महीने में उनका मध्यप्रदेश में चौथा बड़ा कार्यक्रम था। मोदी ने सितंबर में अपने जन्मदिन पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीतों को बाड़ों में छोड़ा। फिर 11 अक्टूबर को उज्जैन आकर श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया। पिछले तीन दिन में तो इंदौर में ही मोदी के दो प्रमुख कार्यक्रम हुए। उन्होंने नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और 11 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन किया।