महाकुंभ में संत बोले- कृष्ण जन्मभूमि से मस्जिद हटवाएंगे:नया नारा- आ गए अवध बिहारी, अब आएंगे कृष्ण मुरारी

Share:-

आ गए हैं अवध बिहारी, अब आएंगे कृष्ण मुरारी…। यह नारा शनिवार को महाकुंभ नगरी से बुलंद हुआ। श्री रुक्मणि विदर्भ पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राजेश्वरी माऊली सरकार के पंडाल में मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति पर मंथन हुआ।

साधु-संतों ने श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण के लिए गांव-गांव आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया। 11 सदस्यीय कमेटी बनाने पर सहमति बनी है। संतों ने कहा कि मंदिर की जमीन से मस्जिद को हटवाकर भव्य निर्माण कराएंगे।

इधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने सिर पर शिवलिंग रखकर संगम में डुबकी लगाई। योगी भी उनके साथ संगम घाट तक गए। आज 77 देशों के 118 डेलिगेट्स ने भी संगम में स्नान किया।

उधर, मेला क्षेत्र में एक नागा साधु भड़क गया। इस दौरान उसने एक सिपाही के साथ बदसलूकी की। नागा साधु ने सिपाही को डंडे से पीट दिया।

महाकुंभ में हुई भगदड़ के चौथे दिन CM योगी वहां पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी। करीब 10 मिनट तक योगी वहां रुके। अफसरों से सवाल किए।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या (28 जनवरी) की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई थी। सरकार के मुताबिक, हादसे में 30 की मौत हुई। 60 लोग घायल हैं।

महाकुंभ का शनिवार को 20वां दिन है। रात 8 बजे तक 2.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 33.61 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

CM योगी ने कहा- प्रयागराज गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में बसी एक प्राचीन नगरी है। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए यह पूरी कार्य योजना बनाई गई है।

यह आयोजन 13 जनवरी से प्रारंभ हुआ था। अगले 25 दिनों तक ये आयोजन चलेगा और 26 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में हमें अनुमान है कि करीब 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आकर सहभागी बनेंगे।”
महाकुंभ में शनिवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति और मंदिर निर्माण के कार्य के लिए महा संवाद शुरू करने का फैसला लिया गया। साधु-संतों ने श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण के लिए गांव-गांव आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया। 11 सदस्यीय कमेटी बनाने पर सहमति बनी है। संतों ने कहा कि मंदिर की जमीन से मस्जिद को हटवाकर भव्य निर्माण कराएंगे।

इसके लिए हिन्दू समाज से श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का भी आह्वान किया। उन्होंने मंच से आ गए हैं अवध बिहारी, अब आयेंगे कृष्ण मुरारी के नारे को भी बुलंद किया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “यह ऐतिहासिक है, अब तक दुनिया में कहीं भी इतने लोग इकट्ठा नहीं हुए और प्रशासन द्वारा यहां किए गए बेहतरीन इंतजाम, मैं हैरान हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि भारत में ऐसा आयोजन होगा… एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, लेकिन आप देख सकते हैं कि कितनी जल्दी सब कुछ संभाल लिया गया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए इंतजाम इतिहास में दर्ज हो गए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *