स्वर्गीय नंद कंवर ताम्बी की तृतीय पुण्यतिथि पर जयपुर अक्षयपात्र मंदिर में प्रसाद सेवा और जहाजपुर निवास पर गीता पाठ का आयोजन

Share:-

स्वर्गीय नंद कंवर ताम्बी की तृतीय पुण्यतिथि आज 25 नवंबर को

जयपुर अक्षयपात्र मंदिर में प्रसाद सेवा और जहाजपुर निवास पर गीता पाठ कर स्मरण किया

जहाजपुर: जहाजपुर के गांधी स्वर्गीय रतन लाल ताम्बी पूर्व मंत्री की धर्मपत्नी स्वर्गीय नंद कंवर ताम्बी की तृतीय पुण्यतिथि आज 25 नवम्बर को है !

इस अवसर पर पुत्र नील अनन्त ने बताया कि जयपुर में अक्षयपात्र मंदिर में स्वर्गीय नंद कंवर ताम्बी की स्मृति में प्रसाद वितरण सेवा की गई और जहाजपुर में निवास स्थान पर गीता पाठ का पठन कर उनकी आत्मा की शांति की कामना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

स्वर्गीय रतन लाल जी ताम्बी पूर्व मंत्री के संपूर्ण जीवन, विशेषतः सार्वजनिक जीवन को अपनी निस्वार्थ सेवा और संघर्षों से शिखर तक पहुंचाने में उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय नंद कंवर ताम्बी का योगदान, अपने आप में किसी तपस्या और साधना से कम नहीं रहा !
चार बार विधायक और दो बार मंत्री रहने के अलावा अनेक पदों पर रहे स्वर्गीय ताम्बी का नाम जनमानस में अमर हो पाया, तो इसका सर्वाधिक श्रेय, उनकी पत्नी स्वर्गीय नंद कंवर ताम्बी को ही जाता है जो सादगी और सरलता के साथ, बिना किसी राजनीतिक लाभ या प्रतिफल की कामना के, सेवा में ही अपना संपूर्ण जीवन होम कर गई ।
नींव की ईंट सा उनका जीवन, सही मायने में प्रेम, सेवा और समर्पण की पराकाष्ठा का अनुकरणीय उदाहरण है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *