Jammu-Kashmir Election में प्रचार के लिए इंजीनियर राशिद को मिली अंतरिम जमानत

Share:-

दिल्ली कोर्ट ने मंगलवार को बारामुल्ला के सांसद इंजीनियर राशिद को आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election) में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी।

पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज चंदर जीत सिंह ने राशिद को 02 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी।

राशिद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था।

उन्होंने बारामुल्ला लोकसभा क्षेत्र से दो लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।
राशिद 2019 से जेल में है। उन पर NIA ने कथित आतंकी फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA Act) के तहत उस पर आरोप लगाया है। वह वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है।

इससे पहले, अदालत ने राशिद को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने की अनुमति देने के लिए कस्टडी पैरोल दी थी।
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 01 अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ये तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। परिणाम 08 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *