कोटा. कोचिंग सिटी कोटा पति और पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र अपनी पत्नी को कॉल गर्ल बताकर दोस्त को घर बुलाकर उसका रेप करवा डाला. वह खुद भी उसकी नामर्जी के बावजूद पत्नी से रेप करता है. पत्नी के इनकार करने पर वह उससे जबर्दस्त मारपीट करता है. लगातार रेप की वारदात से महिला डिप्रेशन में चली गई. पीड़िता ने बाद में परिजनों को आपबीती बताई.
उसके बाद आरोपी पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने आरोपी पति और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. उसके साथ साथ अपने पिता के व्यवसाय में सहयोग भी करता है. फिलहाल दादाबाड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
दोस्त को झांसे में लेकर घर बुलाया
पुलिस उप अधीक्षक (प्रथम) राजेश टेलर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रेप और मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी पति ने अपने दोस्त को घर बुलाकर पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनवाए थे. उसके बाद खुद भी दोस्त के साथ मिलकर शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी पति ने अपनी पत्नी को कॉल गर्ल बताते हुए दोस्त को झांसे में लेकर घर बुलाया था.
पत्नी से अन्य लोगों को फोन मिलवाता था
आरोपी पति अपनी पत्नी से अन्य लोगों को फोन मिलवाता था. बाद में उनको घर बुलाने के लिए कहता था. आरोपी और पीड़िता की शादी ढाई साल पहले हुई है. उनके एक बेटी भी है. इसके बावजूद आरोपी इस तरह की घिनौनी घटनाएं कर रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और भी गंभीर खुलासे हो सकते हैं.