अयोध्याः अयोध्या में गैंगरेप मामले में योगी सरकार ने एक और पुलिस सिपाही के खिलाफ एक्शन लिया है. अब भदरसा पुलिस चौकी में तैनात सिपाही रोहित यावद को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले को लेकर इसी पुलिस चौकी से यह तीसरा सस्पेंशन है. इससे पहले एसएचओ और चौकी इंचार्ज सस्पेंड किये जा चुके हैं. उधर, मुख्य आरोपी की अवैध संपत्ति पर शनिवार को बुलडोजर चलाया गया था. आइए जानते हैं अब तक केस में क्या- क्या नए अपडेट हैं.
अयोध्या रेप केस मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाबालिग गैंगरेप पीड़िता की मां से मुलाकात की थी. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की आश्वासन दिया. इसके बाद सपा नेता और मुख्य आरोपी मोईद खान की संपत्ति की जांच तेज की गई. इसमें वह बेकरी जिसमें रेप का आरोप है. उसके अवैध निर्माण का प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार दोपहर ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही आरोपी सपा नेता की अन्य संपत्तियों की जांच की जा रही है और अब रविवार को मामले में भगरसा पुलिस चौकी के सिपाही रोहित यादव को सस्पेंड किया गया है.
बता दें कि यह मामले में तीसरा सस्पेंशन है. इससे पहले 2 अगस्त यानी शुक्रवार को पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर केस दर्ज करने बहुत देर कर दी थी. इसकी शिकायत महिला ने सीएम योगी से की थी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया.