Jodhpur News: शेखावत ने एयरपोर्ट अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि वह दोबारा जोधपुर आए, तब तक मामले का निपटारा हो जाना चाहिए।
Jodhpur News: जोधपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था और वाहन चालकों से बार-बार जुर्माना वसूली का मामला दिल्ली तक पहुंच गया। दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कार्यकारी निदेशक की एक टीम जांच के लिए जोधपुर पहुंची। दूसरी तरफ जोधपुर आए केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एयरपोर्ट के लॉन्च में ही एयरपोर्ट डायरेक्टर और दिल्ली से आई टीम को बुलाकर मामले की जानकारी ली।
शेखावत ने एयरपोर्ट के अधिकारियों को कहा कि वह देशभर के कई एयरपोर्ट में जाते हैं, लेकिन जोधपुर एयरपोर्ट पर जिस तरह से प्रीमियम और सामान्य पार्किंग की अलग-अलग दरें हैं, वैसा और कहीं पर भी नहीं है। यहां पार्किंग का मामला लंबे समय से उलझा हुआ पड़ा है। शेखावत ने एयरपोर्ट अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि वह दोबारा जोधपुर आए, तब तक मामले का निपटारा हो जाना चाहिए। शेखावत ने अपनी नाराजगी स्पष्ट तौर पर एयरपोर्ट अधिकारियों के समक्ष जाहिर की
एयरपोर्ट पर यह है समस्या
एयरपोर्ट पर 6 मिनट का पिक एंड ड्रॉप का ग्रेस पीरियड है, जिसका बोर्ड एयरपोर्ट पर पार्किंग में कहीं नहीं लगा है। इसका फायदा उठाकर पार्किंग ठेकेदार के लगे कर्मचारी वाहन चालकों से अवैध वसूली करते हैं।
पार्किंग से मुख्य गेट तक आने के लिए 2 मिनट का विंडो पीरियड है, उसका बोर्ड लगा है, ताकि पार्किंगकर्मी मर्जी से वसूली कर सकें।
एयरपोर्ट पर जब एक साथ दो-तीन फ्लाइट आ जाती है, तब एयरपोर्ट के बाहर ट्रैफिक जाम हो जाता है इसका फायदा उठाकर मनमाने तरीके से वाहन चालकों से वसूली की जाती है।
कुछ मिनट के भी पार्किंग के 100 रुपए पेनल्टी सहित वसूल लेते हैं।
पार्किंग में लगे बूथ से मुख्य गेट पर लगे बूथ तक आने के लिए वाहन को दो मिनट का समय दिया है, जो आम दिनों में तो सही है, पर फ्लाइट के एक साथ आने या जाने के दिन भीड़ होने से वाहनों की कतारें लगती हैं और 2 मिनट पूरे नहीं पड़ते। पार्किंगकर्मी वाहन चालकों से 30 रुपए पेनल्टी लगा बसूली करते हैं।
एयरपोर्ट पर प्रीमियम और दूसरी नॉर्मल पार्किंग है। प्रीमियम में आधे घंटे के 75 और दो घंटे के 80 रुपए हैं। नॉर्मल पार्किंग में आधे घंटे के 30 व दो घंटे के 40 रुपए हैं, पर सभी से प्रीमियम की रसीद काटी जाती है।