IPS Salary: आईपीएस रैंक के अधिकारी की कितनी होती है सैलरी? साथ ही मिलती है ये सुविधाएं

Share:-

IPS Salary: आईएएस हो या आईपीएस, रैंक का चुनाव करने के बाद उन्हें सबसे पहले प्रशिक्षण के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी भेजा जाता है। आईपीएस बनने के बाद कैंडिडेट को सबसे पहले डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का पद मिलता है

IPS Salary: यूपीएससी की तैयारी करने का सपना तो लाखों युवा देखते हैं। लेकिन कम ही हैं जिनका ये सपना पूरा हो पाता है। कुछ लोग प्रीलिम्स परीक्षा तो पास करते हैं लेकिन मेन्स तक नहीं पहुंच पाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाते। ऐसे तमाम लोग जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं, वे आईएएस और आईपीएस की सैलरी, जिम्मेदारी और सुविधाओं के बारे में जानना चाहते हैं। आज जानेंगे आईपीएस को कितनी सैलरी (IPS Salary) मिलती है।

रैंक के हिसाब से मिलती है सेवा
यूपीएससी सीएसई की परीक्षा पास करने के बाद रैंक के आधार पर आईएएस, आईएफएस, आईपीएस या फिर अन्य सेवा में चयन होता है। ऐसे कैंडिडेट जिन्हें वर्दी से प्यार होता है, वो आईपीएस सेवा चुनते हैं। एक आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) की नौकरी काफी चुनौतियों से भरी होती है। उसके क्षेत्र की कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी होती है।

आईपीएस की ट्रेनिंग अलग से होती है
आईएएस हो या आईपीएस, रैंक का चुनाव करने के बाद उन्हें सबसे पहले प्रशिक्षण के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी (LBSNAA) भेजा जाता है। मसूरी में कुछ महीनों की ट्रेनिंग के बाद आईपीएस कैंडिडेट्स को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद (SVPNPA) भेज दिया जाता है। यहां IPS सेवा चुनने वालों की एक साल की कठोर ट्रेनिंग होती है।

आईपीएस बनने के बाद कैंडिडेट को सबसे पहले डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का पद मिलता है। इस दौरान वह काफी अहम बातें सीखते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे प्रमोशन होता है। प्रमोशन के साथ ही वे डिप्टी एसपी से एसपी, डीआईजी, आईजी और डीजीपी जैसे तक पदों तक पहुंचते हैं। पुलिस में सबसे बड़ा औदा किसी राज्य के डीजीपी यानि डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस होता है। इस पद तक बहुत ही कम अवसर पहुंच पाते हैं।

पद के हिसाब से मिलती है सैलरी (IPS Salary)
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 56 हजार 100 रुपये
एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 67 हजार 700 रुपये
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 78 हजार 800 रुपये
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 1 लाख 31 हजार रुपये
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस – 1 लाख 44 हजार 200 रुपये
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 2 लाख 5 हजार रुपये
डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 2 लाख 25 हजार रुपये

मिलते हैं भत्ते (IPS Salary And Facilities)
सैलरी के अलावा आईपीएस (IPS Salary) सेवा वालों के लिए कई प्रकार के भत्ते मिलते हैं। इनमें महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रेवल अलाउंस, सिक्योरिटी पर्सनल और पर्सनल स्टाफ, मेडिकल फैसिलिटी, बच्चों की शिक्षा के लिए वार्षिक शिक्षा भत्ता जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। इसके साथ ही इन्हें अकादमिक लीव के अलावा 16 दिन की सीएल और 30 दिन ईएल भी मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *