Dausa News: विवाहिता को अगवा कर चलती कार में चार युवकों ने की हैवानियत, चार घंटे बाद खेत में फेंककर हुए फरार

Share:-

केस दर्ज करने के बाद पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है। विवाहिता पशुओं को चराने के लिए अपने पीहर से एक किलोमीटर दूर गई थी, जहां से आरोपियों ने उसको अगवा किया। दौसा जिले में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। विवाहिता ने थाने पर रिपोर्ट देकर बताया कि चार लोगों ने उसके साथ चलती कर में चार घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म किया है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गुरुवार दोपहर मंडावरी थाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में समीक्षा की जानी है। चारों ने चलती कार में लगभग चार घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। बाद में उसे एक खेत में फेंक कर फरार हो गए। इसके बाद उसने आपबीती घरवालों को बताई और मामला थाने तक पहुंचा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया बताया कि दुष्कर्म पीड़ित विवाहिता की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *