Jaipur News: मंत्री गजेंद्र सिंह बोले- नागरिकता के लिए सरल किए गए नियम, दो हजार से ज्यादा को मिले प्रमाण पत्र

Share:-

मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांगलादेश के अल्पसंख्यक विस्थापितों को देश की नागरिकता देने के लिए नियम और प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि जिला स्तर पर हर महीनें विशेष नागरिकता कैंप आयोजित कर पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में जिला कलेक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का गृह मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पाक विस्थापितों को जल्द से जल्द नागरिकता देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांगलादेश के अल्पसंख्यक विस्थापितों को देश की नागरिकता देने के लिए नियम और प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।

इसके अलावा नागरिकता प्रमाणपत्र देने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्ष 2016 से वर्ष 2024 तक 2 हजार 329 विस्थापितों को नागरिकता प्रदान की गई है। राज्य में इस समय कुल एक हजार 566 आवेदन लंबित हैं। इनमें से 300 में इंटेलीजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने कहा कि जिलों मे विशेष नागरिकता कैंप आयोजित पात्र आवेदकों को नागरिकता प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इससे पहले विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा में विगत 05 वर्षों में पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रदान करने संबंधी कुल 373 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 84 आवेदन निस्तारित किए गए तथा 289 आवेदन लंबित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *