BJP Manifesto: बीजेपी कल जारी करेगी संकल्प पत्र, PM Modi रहेंगे मौजूद, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

Share:-

BJP Manifesto Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 14 अप्रैल (रविवार) को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। बीजेपी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में इसे तैयार किया गया है।

अब खबर आ रही है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी 14 अप्रैल (रविवार ) को सुबह 8:30 बजे अपना घोषणापत्र जारी करेगी। पार्टी ने इसका नाम संकल्प पत्र दिया है। इस संकल्प पत्र को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तैयार किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को समिति का संयोजक और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सह संयोजक बनाया गया था। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी चीफ जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।

संकल्प पत्र में क्या-क्या?

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा इस बार अपने चुनाव घोषणा पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के मुताबिक ज्ञान अर्थात जी.वाई.ए.एन. फॉर्मूले के तहत गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी (महिला) पर विशेष फोकस कर सकती है। पार्टी अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों को सामने रखते हुए तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को भी संकल्प पत्र में जगह दे सकती है।

पार्टी देश के सांस्कृतिक स्थलों से लेकर व्यापार, उद्योग, रक्षा, अंतरिक्ष और अर्थव्यवस्था सहित तमाम क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए संकल्प पत्र में भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण वायदे करेगी। पार्टी अपने संकल्प पत्र के जरिए देश की जनता को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लक्ष्यों और 2047 के विकसित भारत के रोड मैप के बारे में विस्तार से बताकर जनता से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *