आरोपी ने देशी कट्टा तानकर पुलिस को बोला था-” पीछा किया तो गोली मार दूंगा”
दौसा, 10 जनवरी : दौसा जिले की मानपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम पर देसी कट्टा तानकर फायर करने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गत 21 दिसंबर को मानपुर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों के द्वारा लूटपाट की घटना की सूचना पुलिस को मिली थी तभी पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़के बैठे हुए थे और उनके उनमें से एक लड़के के हाथ में देसी कट्टा था। आरोपी लड़के ने पुलिस की टीम की तरफ देसी कट्टा को तानकर कहा कि यदि उसका पीछा किया तो वह गोली मार देगा। इसके बाद आरोपी फरार हो गया तभी पुलिस ने आरोपी की।तलाश कर रही थी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए आरोपी नितेश मीणा निवासी गेरोटा को गिरफ्तार किया है वही आरोपी के कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया है।