भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा का पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में बैरवा महिला एसडीएम पर को खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं। यही नहीं इस वीडियों बैरवा कह रहे हैं कि आपकी नई—नई नौकरी है तकलीफ हो जाएगी। बैरवा ने वीडियो को लेकर मंगलवार को जयपुर में कहा कि जनता की बात को अधिकारी के सामने रखा था। उनसे अवैध कोयला भट्टी हटाने को कहा था। मैंने किसी अधिकारी को धमकी नहीं दी। बस इतना कहा था कि आपकी नई-नई नौकरी है और आप किसी के दबाव में काम नहीं करें। आपको निश्चित तौर पर अब जनता की आवाज के साथ में काम करना पड़ेगा।
2023-12-26