जोधपुर। रातानाडा पुलिस ने गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रातानाडा थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने रसराज रेस्टोरेंट के सामने वाली गली में अवैध रूप से गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे रामभरोसे उर्फ रामा जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 400 ग्राम गांजा जब्त किया।
इसी प्रकार कुड़ी भगतासनी थाने के एएसआई शिवराज ने केके कालोनी में अवैध रूप से शराब बेच रहे दीपक को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 54 पव्वे जब्त किए। पीपाड़ थाने में तैनात प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर प्रमीत चौहान ने कस्बे में अवैध रूप से शराब बेच रहे लक्ष्मण परिहार माली को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की।
2023-03-04