दौलतपुरा थाना इलाके के जयपुर सीकर हाईवे सूर्यवाटिका नर्सरी के सामने सरकारी बेसकीमती जमीन पर कुछ भू माफियाओं की नजर है। जहां माफिया रातों-रात निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।हालांकि पुलिस की शिकायत के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया हैं। लेकिन फिर भी उक्त लोग सरकारी भूमि पर डटे हुए हैं।इस संदर्भ में स्थानीय ताराचंद सैनी ने उक्त भू माफिया राजेंद्र अग्रवाल के खिलाफ लिखित रिपोर्ट भी सौंपीं हैं।सैनी ने बताया की चिरमी होटल के पास नर्सरी के सामने सरकारी भूमि पर माफिया अग्रवाल द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी शिकायत हमने दौलतपुरा थाना पुलिस को भी लिखित में दे दी है। मौके पर पहुंचकर दौलतपुरा थाना पुलिस ने उक्त भूमि पर निर्माण कार्य तो रुकवा दिया लेकिन फिर भी भू माफिया उक्त भूमि पर फिर से निर्माण कार्य करने की फिराक में है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को ज्ञापन सौंप कर उक्त निर्माण कार्य को शीघ्र हटाने की मांग की है।
2023-12-21