दौसा, 21 दिसंबर (संतोष तिवाड़ी): जिला कर सलाहकार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयकर व जी.एस.टी. पर एक सेमिनार का आयोजन मधुबन होटल, दौसा के सभागार में शुक्रवार को किया जा रहा है। इस सेमिनार में प्रमुख वक्ता व आयकर, जी.एस.टी. विशेषज्ञ सी.ए. अनूप भाटिया, सी.ए. रघुवीर पूनिया, सी.ए. संदीप पुरोहित, सी.ए. मनीष जैन होंगे। अध्यक्ष अशोक मित्तल एवं महासचिव अजय खण्डेलवाल, एडवोकेट ने बताया कि इस सेमिनार में आयकर व जी.एस.टी. के प्रावधानो पर चर्चा की जावेगी, जिसमें कि जिले व आस-पास के क्षेत्रों के कर अधिवक्ता, सी.ए. एवं कर सलाहकार भाग लेंगे।
2023-12-21