बूंदी। बूंदी के भजनेरी मे एक नाबालिग का अपहरण कर रेप करने ओर बाद मे जहर देकर मारने के आरोपी को पुलिस ने गुरूवार को घटना के चार महीने बाद गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने पहले पीडिता का अपहरण कर दुष्कर्म किया ओर बाद मे उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया,जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।इस मामले मे बूंदी एसपी ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
देई एसएचओ बुद्धराम ने बताया कि एक अगस्त को 2023 डाक से एक इस्तगासा कोर्ट से प्राप्त हुआ था जिसमे नन्दकिशोर ने बताया कि उसकी लडकी को आरोपी रुपेश बहला फुसलाकर ले गया ओर उसके साथ रेप करने के बाद मे जहर खिलाकर मार दिया।इस पर उचित धाराओ मे मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी।जाँच मे आरोपी का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी रुपेश कुमार की तलाश शुरू की गयी।लेकिन आरोपी घटना बाद से ही फरार हो गया।वह लगातार अपनी पहचान छिपाकर पुलिस से बचता रहा। इसके चलते एस पी बूंदी के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उच्च अधिकारियों के सुपरविजन मे टीम गठित कर तलाश शुरू की गयी थी। आरोपी के सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गयी।इसके चलते आरोपी रुपेश कुमार पुत्र घासीलाल निवासी डोडी की लोकेशन गाँव के तिराहे पर पता लगी।इस पर पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर उसे डिटेन कर लिया।पुलिस आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।