चाकसू 21 दिसम्बर /आमीन खान / राजपूत सभा चाकसू में राजा मानसिंह प्रथम आमेर 463 वीं जयंती आयोजन किया जा रहा जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत सभा जयपुर केंद्रीय अध्यक्ष राम सिंह की चन्दलाई ने की व मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह शेखावत और विशेष अतिथि ओमेंद्र सिंह रत्नू थे ।
पधारे हुए अतिथियों, समाज बंधु और सर्व समाज के द्वारा राजा मानसिंह प्रथम छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस दौरान आए हुए अतिथियों का माला पहनकर सम्मान किया गया और राजा मानसिंह क्षत्रिय युवक बालिका शाखा चाकसू आदिति राजावत का स्मृति चिन्ह दिए गए ।
इस दौरान प्रताप सिंह राणावत उपाध्यक्ष केंद्रीय, धीर सिंह संगठन मंत्री केंद्रीय, देहात अध्यक्ष मोती सिंह नाथावत, शहर अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़,, राजपूत सभा चाकसू अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत, सुरेंद्र सिंह ,हेम सिंह राठौड़ ,गोकुल सिंह ,संगठन मंत्री अर्जुन सिंह हिंगोनिया,उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, गोपाल सिंह आदि समाज बंधुओ मौजूद रहे।
2023-12-21