आबूरोड, 21 दिसंबर (ब्यूरो): जीण माता सेवा समिति के
तत्वावधान में शहर में गुरुवार को शोभायात्रा निकाली गई। रोडवेज बस स्टेंड के पास स्थित अंबाजी मंदिर से बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अग्रवाल विष्णु धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई। इसमें सम्मिलित श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा का अग्रकुल परिवार सेवा फाउंडेशन, अग्रवाल सेवा समिति एवं अग्रवाल महिला मंडल द्वारा पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया।
2023-12-21