उदयपुर, 20 दिसम्बर (ब्यूरो):। सरकारी भूमि पर मकान और दुकानें खड़ी करने वालों पर बुधवार सुबह बुलडोजर चलाकर निर्मण ध्वस्त कर दिया गया।
उदयपुर विकास प्राधिकरण का दस्ता अलसुबह कार्रवाई के लिए सेक्टर 12 पहुंचा जहां यूडीए की सरकारी भूमि पर मकान तथा दुकान बना लिए गए थे। यूडीए के दस्ते ने मौके पर बने पांच मकान और उनके साथ बनी दुकानें ध्वस्त कर दी। यह निर्माण न्यू विनायक नगर सेक्टर 12, तितरडी स्थित अम्बाघाटी और आरकेपुरम, द स्कॉलर एरिना के पास यूडीए की जमीन पर मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान नगर विकास प्राधिकरण के दस्ते में मौजूदा तहसीलदार रणजीतसिंह बिट्टू, भू अभिलेख अधिकारी भरत हटाया, चिंतन शर्मा, गणपत शर्मा, अभिमन्यू सिंह आदि मौजूद थे।
2023-12-20