बीकानेर, 20 दिसंबर (प्रेम) : बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में अपनी भुआ से मिलकर वापस लौट रहे अधेड़ की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उसका शव सडक़ के किनारे मिला बताया जा रहा है। मृतक पुरखाराम मेघवाल (50) पुत्र नानकराम बताया जा रहा है, जो कि धनेरू गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह अपनी भुआ से मिलकर जैसलसर गांव से अपने गांव लौट रहा था। नौसरिया व धर्मास गांवों के बीच उसकी सडक़ हादसे में मौत हो गई है, उसका शव सडक़ किनारे मिला है। प्रथम दृष्टया में ट्रैक्टर से नीचे गिरने से मौत माना जा रहा है। हाल फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक के साथ उसका रिश्तेदार बुधाराम भी बताया जा रहा है। हाल फिलहाल परिजनों की ओर से अभी तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी गई है।
सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी ले कर फरार चोर, लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें
बीकानेर, 20 दिसंबर (प्रेम) : जिले में लगातार चोरी की वारदाते हो रही है, चाहे शहर या चाहे ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह चोरों ने अपना जाल बिछा रखा है, ये पहले ऐसे मकान की रैकी करते है, जो बंद पड़ा है, उसके बाद रात में चुपके से आते है और ताले तोड़कर अपना काम तमाम कर निकल जाते है। चोरों के इन बुलंद हौसलों के चलते आम आदमी को को भारी नुकसान हो रहा है, वहीं, बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठने लगे है। चोरी की ताजा मामला बीकानेर के उपनगरीय गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। यह घटना गत 17 दिसंबर की रात को सुरज विहार विस्तार कॉलोनी में हुई, जहां चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए उसमें घुसकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। इस संबंध में जनता प्याऊ के पीछे गंगााशहर निवासी नंदकिशोर मोट ने पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि उसकी पुत्री का मकान सुरज विहार विस्तार कॉलोनी में है। उसकी पुत्री व दामाद बाहर गए हुए थे। वह घर को संभालने के लिये गया तो ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा हुआ था। कोई अज्ञात व्यक्ति सोने-चांदी के आभूषण व 50 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2023-12-20