एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य नाबालिकों को किया निरुद्ध
13 दिसंबर को बाइक सवारों ने भाजपा पार्षद आशा खंडेलवाल के साथ चैन स्नेचिंग का किया था प्रयास,l
दौसा, 20 दिसंबर : दौसा शहर में 13 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की पार्षद आशा खंडेलवाल के साथ चेन स्नेचिंग के प्रयास के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को पकड़ा है जिनमें दो युवक नाबालिग होने के कारण उन्हें निरुद्ध कर बाल संप्रेषण गृह में भेजा गया है साथ ही बलवेंद्र गुर्जर निवासी बसंत विहार कॉलोनी को दौसा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। दरअसल 13 दिसंबर को दौसा नगर परिषद की पार्षद आशा खंडेलवाल अपने बच्चों को ट्यूशन छोड़ने के लिए जा रही थी इसी दौरान खादी भंडार रोड पर बाइक सवार तीन युवकों ने चेन स्नेचिंग का प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों को पकड़ा तो उसमें से दो नाबालिग और एक बालिग पाया गया। पुलिस ने बालिग बलवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और दो नाबालिको को निरुद्ध कर संप्रेषण गृह भिजवा दिया है।