बीती रात बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम
पूर्व विधायक शंकर शर्मा के पीए विकास तिवाडी के मकान पर हुई तोड़फोड़
मकान में पांच विंडो के शीशे तोड़े, लाइटें भी तोड़ी,
दौसा, 20 दिसंबर (संतोष तिवाड़ी): दौसा शहर की छतरी वाली ढाणी में एक मकान में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। रात के समय अज्ञात बदमाशों ने मकान पर पथराव किया जिसके कारण मकान की खिड़कियों के शीशे टूट गए वहीं लाइटें भी क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल यह मकान पूर्व विधायक शंकर शर्मा के निजी सहायक विकास तिवाडी का है, हाल में इस मकान का निर्माणकार्य पूरा हुआ था, सुबह जब मकान की 5 विंडो के शीशे टूटे हुए नजर आए तो तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआवना किया और बदमाशों की तलाश में जुट गई।