लालसोट थाना क्षेत्र के पिपलाई के समीप पकड़ा गोवंशों से भरा कैंटर, गौ तस्कर हुए फरार
फरार हुए अज्ञात गौ तस्करों की तलाश में जुटी लालसोट थाना पुलिस
दौसा, 20 दिसंबर : दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में गो तस्करी का मामला सामने आया है, रात के समय परिवहन दस्ते ने एक कैंटर को रुकवाया तो चालक और खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके बाद लालसोट थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया और कैंटर गाड़ी की जांच की तो उसके अंदर ठूंस ठूंस कर गोवंश भरे हुए थे। इसके बाद पुलिस कैंटर को लेकर गौशाला पहुंची और गौवंशो को मुक्त कराया तो कैंटर में कुल 27 गोवंश निकले। पुलिस ने बताया कि गो तस्कर इतने शातिर थे कि पुलिस व अन्य चेकिंग टीमों को पता नहीं लग सके इसके लिए कैंटर के ऊपर भूसे से भरी हुई बोरियां रखी हुई थी और उनके नीचे गोवंश भरे हुए थे। यह एमपी नंबर की कैंटर गाड़ी थी और गो तस्कर सवाई माधोपुर से दौसा की तरफ इस कैंटर गाड़ी के जरिए गोवंशो को लेकर जा रहे थे फिलहाल पुलिस ने अज्ञात को तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।