बूंदी। बूंदी पुलिस ने डोडा चुरा की तस्करी के आरोपी को मंगलवार देर शाम जोधपुर से गिरफ्तार किया है।आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था।पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रूपयो का इनाम घोषित कर रखा था।आरोपी तीन साल पहले डोडा चुरे की तस्करी के चलते पुलिस को चकमा देकर भाग गया था।
बूदी के नमाना थाना के अधिकारी संतलन सत्य नारायण मालव ने बताया कि तीन साल पहले डोडा पोशत की तस्करी के मामले मे पुलिस को चकमा देकर भागे तस्कर को जोधपुर से पकडने मे सफलता मिली है।तस्कर मांगी लाल विश्नोई निवासी डाबी एक जुन 2020 को एक ट्रक मे डोडा चुरा लेकर आ रहा था।पुलिस को इसकी भनक मिली ओर नाके बंदी कर पकडने की कोशिश की तो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया।तब पुलिस ने ट्रक से 10 क्विंटल 67 किलो 420 ग्राम डोडा चुरा बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया था।यह आरोपी तभी से फरार चल रहा था।इसके चलते इस पर पुलिस ने 20 हजार रूपये का ईनाम रखा हुआ था। मंगलवार को जोधपुर की
डीएसटी टीम ने डुडियों की ढाणी लुवास ज़िला जोधपुर मे दबिश दी तो यह तस्कर पुलिस के हत्थे चढ गया।बाद मे नमाना पुलिस इसे वहां से लेकर बूंदी पहुंची है।आरोपी से तीन साल पहले की घटना को लेकर पूछ-ताछ कर रही है।