चनानी ग्राम पंचायत में प्रधान ने किया विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ
निवाई – ग्राम पंचायत चनानी में विकसित भारत यात्रा का प्रधान रामअवतार लांगडी ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य रामजीलाल बैरवा रहे और अध्यक्षता सरपंच रमेशचंद यादव ने की। प्रधान लांगडी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का ग्रामीण अधिक से अधिक लाभ लेवे। इस दौरान प्रधान ने कार्यक्रम स्थल पर लगी हुई योजनाओं की स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महिलाओं ने पानी की समस्या से प्रधान को अवगत कराया। इस पर मौके पर प्रधान ने बीसलपुर एईएन से बात कर तुरंत पानी की सप्लाई चालू करने को कहा। प्रधान ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया। इस दौरान प्रधान ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार बन चुकी है। विकास प्रदेश में दुगनी रफ़्तार से किया जाएगा। कार्यक्रम में विकास अधिकारी डॉ. रानू इंकिया, कमलेश कुमार जैन, भैरवलाल यादव, रामेश्वर चौधरी व ग्राम विकास अधिकारी अर्पित अग्रवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।