चेनस्नेचर्स ने फिर दी दस्तक
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में एक बार फिर चेनस्नेचर्स ने दस्तक देते हुये शास्त्रीनगर में स्कूटी सवार महिला के गले पर झपट्टा मारा। इस घटना में चेन लुटने से तो बच गई, लेकिन महिला के गले पर जख्म हो गया। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत है।
जानकारी के अनुसार, सी सेक्टर शास्त्रीनगर निवासी सुनीता जामड़, अपनी महिला मित्र विनिता बाबेल के साथ दोपहर ढाई बजे घर से स्कूटर पर यश स्वाध्याय भवन के लिए रवाना हुई। सुनीता, स्कूटर चला रही थी, जबकि विनिता पीछे बैठी थी। ये दोनों सूर्य महल क्षेत्र में नंदिनी मेडिकल पहुंची थी कि पहले से पीछा करते हुये बाइक सवार दो बदमाश इनके बराबर आये। बदमाशों में से एक ने सुनीता के गले पर झपट्टा मारा, जिससे चेन टूटकर स्टॉल में फंस गई और सुनीता के गले पर मामूली चोट आई। इसी दौरान स्कूटर पर पीछे बैठी विनिता ने सुनीता के गले से चेन बचाने के लिए बदमाशों पर झपट्टा मारा, जिससे चेन बच गई और दोनों बदमाश भी भाग छूटे। इस वारदात के बाद क्षेत्र की महिलाओं में दहशत है।
2023-12-20