हनुमानगढ़, 20 दिसंबर : राजधानी जयपुर में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू हुआ। पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल ने हिंदी में विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। बंसल ने विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होने पर शपथ ली कि वे ईश्वर की शपथ लेते हैं कि विधि की ओर से स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्य रखूंगा। जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगा। उल्लेखनीय है कि गणेश राज बंसल विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुने गए हैं। विधायक निर्वाचित होने के बाद बंसल ने प्रदेश में चुनी गई भाजपा सरकार को समर्थन दे दिया।
2023-12-20