गुकुण्ड आयड एवं कॉमर्स कॉलेज में विकसित भारत यात्रा पहुंची ,शिविरों में शहरवासी अपना पंजीकरण करवा कर ले रहे हैं योजनाओं से लाभ

Share:-


उदयपुर, 19 दिसम्बर (ब्यूरो): सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के आज दूसरे दिन जिला प्रशासन एवं नगर निगम तथा संगठनों एवं मण्डलों के सहयोग से उदयपुर शहर में गंगु कुण्ड आयड एवं कॉमर्स कॉलेज परिसर में विकसित भारत यात्रा पहुंची। जहां शिविरों का आयोजन किया गया। मंगलवार को शहर के गंगुकुण्ड आयड में आयोजित शिविर में शहर विधायक ताराचंद जैन, निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली, शहर संयोजक करण सिंह शक्तावत एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर के सहायक निदेशक एवं मंत्रालय के जिला नोडल अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा की विकसित भारत यात्रा का उददेश्य प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना है। उन्होंने कहा की जो पात्र व्यक्ति जो पहले योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए, उन्हें विकसित भारत यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा भी दिलाई ।
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने कहा की उदयपुर नगर निगम क्षेत्र में यह यात्रा 18 दिसम्बर से प्रारम्भ हुई, जो 28 दिसम्बर तक अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने बताया की शिविर नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन दो स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली ने बताया की यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सेवा निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टेण्ड अप इण्डिया, आयुष्मान भारत, पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी), स्वच्छ भारत योजना(शहरी), प्रधानमंत्री ई बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, डिजिटल पेमेन्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंण्डिया, आरसीएसःउडान, वंदेभारत ट्रेन ओर अमृत भारत स्टेशन योजना आदि में पात्र वंचित शहरवासियों को लाभान्वित किया जाएगा।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर के सहायक निदेशक एवं मंत्रालय के जिला नोडल अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने बताया की विकसित भारत यात्रा वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के भाषण एवं योजनाओं के बारे फिल्मों का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। साथ ही योजनाओं पर आधारित पैम्पलेट, बुकलैट तथा कलैण्डर का वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया की इस अवसर पर प्रधानमंत्री के फोटों के साथ सैल्फी लेने के लिए सैल्फीबूथ लगाया जा रहा है जो आमजन के लिए खासकर युवाओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बन रहा है। उन्होंने बताया की प्रदेश के सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा दस शहरों शहरी विकसित भारत यात्रा निकाली जा रही हैं । इस अवसर पर शहरवसियों के अलावा संगठन से जुड़े पदाधिकारी, पार्षदगण तथा सामाजिक कार्यकता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *