फलोदी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा की गारंटी वाली गाड़ी ने मंगलवार को पंचायत समिति फलोदी के ग्राम बीठडी ओर होपारडी एवं पंचायत समिति घंटियाली के ग्राम चिमाणा ओर ढाढऱवाला पहुंचकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जन जागरूकता की और वंचित पात्रों को योजनाओं से जोडऩे के लिए जागरूक किया। शिविरों में विद्यार्थियों और आमजन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन के पहुँचने पर अत्यंत भव्यता से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में विभागवार काउंटर लगाये गये है। इन काउंटरों पर नागरिकों का विभिन्न योजनाओं के तहत हाथों-हाथ पंजीकरण किया जा रहा है। शिविरों में रोचक नाटक प्रस्तुतियों ने भी सभी का ध्यान आकर्षित कर योजनाओं के बारें में जागरूकता फैलाई।
डे-नोडल एवं उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार ने आमजन से पंजीकरण अवश्य करवानें और योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, वन नेशन वन राशन, पीएम विश्वकर्मा, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने के लिए आमजन को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाना है। इस अवसर पर चिमणा सरपंच चूनी देवी एवं उपसरपंच मूलाराम तथा ढाढऱवाला में सरपंच सुखी देवी ने भाग लिया। डे -नोडल एवं विकास अधिकारी नारायण सुथार ने बताया कि पंचायत समिति फलोदी के ग्राम बीठडी ओर होपारडी में आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी इस दौरान आमजन में सेल्फी विथ मोदी प्वाइंट पर सेल्फी लेने का उत्साह रहा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गोपाल सिंह बोचल्या ने बताया कि बुधवार को पंचायत समिति घंटियाली की ग्राम पंचायत केलनसर एवं रोहिणा पंचायत समिति, फलोदी की ग्राम पंचायत उदाणियों की ढाणी एवं सांवरीज में प्रचार वाहन पहुंचेगा और जागरूकता गतिविधियां होंगी तथा शिविर लगेंगे।
2023-12-19