सूने मकानों में लाखों की सेंधमारी, कीमती सामान पार

Share:-

जोधपुर। सूने मकान में सेंधमारी कर कीमती सामान चुराकर ले जाने का मुकदमा एयरपोर्ट थाने में मकान मालिक ने दर्ज कराया। वहीं झंवर थाना क्षेत्र में भी एक मकान में चोरी हो गई।
एयरपोर्ट थाने में दी रिपोर्ट में सिंधियों का बास सिवांची गेट निवासी सागर खान ने पुलिस को बताया कि गोल्फ कोर्स 44 पर स्थित उसके परिचित के मकान के ताले तोडक़र अज्ञात व्यक्ति कीमती सामान चुरा ले गए। वहीं झंवर पुलिस थाना में लूणावास खारा निवासी शिवलाल मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके सूने मकान से चोर घर से गैस की टंकी, दो चांदी की छड़ा जोड़ी, चूडियां, पांच हजार की नगदी आदि आइटम चोरी कर ले गए।

होटल में तोडफ़ोड़, संचालक से मारपीट
जोधपुर। होटल में घुसकर मारपीट और तोडफ़ोड़ करने का मुकदमा माता का थान थाने में दर्ज करवाया गया है।
थाने में दी रिपोर्ट में अमर नगर मगरा पूंजला माता का थान क्षेत्र में रहने वाले रामविलास जाट ने पुलिस को बताया कि 17 दिसंबर की रात्रि के समय माता का थान पुलिया के पास स्थित महादेव होटल एवं रेस्टोरेंट में आए प्रकाश, मूलाराम, रामाराम उर्फ फौजी और प्रदीप ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की और दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया।

घर के आगे खड़ी पिकअप व बाइक चोरी
जोधपुर। शहर में वाहन चोरियों की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। घर के बाहर खड़ी एक पिकअप व अन्य वाहन चोरी के मामले संबंधित थानों में दर्ज हुए है।
बोरनाड़ा बोरनाड़ा पुलिस ने बताया कि बासनी सिलावट निवासी सलीम खां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बोलेरो पिकअप रात में घर के बाहर से चोरी हो गई। वहीं देवनगर थाना इलाके में बलदेवनगर मसूरिया में मकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। बलदेव नगर निवासी नईम गौरी ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है। उसने रात को बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह बाइक गायब मिली। इसी तरह सरदारपुरा थाना पुलिस ने बताया कि बख्तावरजी का बाग निवासी कन्हैया जांगिड़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने बताया कि वह अपनी बाइक लेकर भामाशाह पान भंडार के पास अपने दोस्त के ऑफिस गया था। गलती से उसने चाबी बाइक के अंदर ही छोड़ दी। दोस्त से मिलकर जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *