जोधपुर। फैक्ट्री मालिक की कार से 22.50 लाख रुपए चुराने के आरोपी ड्राइवर को बासनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोविन्द प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी कि उसका एक गोदाम बासनी तनावड़ा स्थित गीताधाम सिटी में है। गत गुरुवार को वह अपने घर से एक बैग में 22.50 लाख रूपए की राशि बैंक में जमा कराने के लिए लेकर निकला। वह अपने कार चालक सुरेन्द्र को लेकर कार्यालय पर पहुंचा और कर्मचारियों से बातचीत कर रहा था इसी दौरान कार चालक कार में रखी नकदी लेकर चला गया और बाद में वापस कार रखकर बिना बताए गायब हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और उसके मकान पर दबिश देकर घर में रखी 17.50 लाख रुपए की नकदी बरामद की थी। इसके पुलिस ने आरोपी शोभावतों की ढाणी भगवान महावीर नगर निवासी सुरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया। अब तक पूछताछ में पता लगा कि उसने कर्जा चुकाने के लिए रुपए चुराए थे। कुछ खर्च कर दिए और कुछ का कर्जा चुका दिया। आरोपी पर पांच छह लाख का कर्जा होना पता लगा है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर अभिरक्षा में लिया है।
2023-12-19