रेल यात्री का मोबाइल चुराने के आरोपी को भेजा जेल

Share:-


जोधपुर। जीआरपी जोधपुर द्वारा ट्रेन मे मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर चोर को लखनउ (उतरप्रदेश) से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया।
गत 21 अगस्त को अजमेर निवासी भागचन्द पडिय़ार ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 7 अगस्त को रामदेवरा से अजमेर के लिये परिवार सहित रानीखेत एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। ट्रेन में चढ़ते समय भीड़ भाड़ में उसका मोबाईल पेन्ट की जेब में से किसी अज्ञात शख्स द्वारा निकाल लिया गया। मामला दर्ज करने के बाद जांच हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश जोशी ने की। तकनीकी सहायता से मोबाइल की लोकेशन गांव-सिसेंडी पुलिस थाना मोहनलालगंज जिला लखनऊ (उतरप्रदेश) की आने पर एक टीम गठित कर भेजी गई। आरोपी लगातार अपनी उपस्थिति बदल रहा था। टीम ने लगातार प्रयास कर 22 वर्षीय आरोपी बिरू अली उर्फ विरू निवासी नट बस्ती हीरालाल खेड़ा गांव- सिसेंडी पुलिस थाना मोहनलाल गंज जिला लखनऊ उतरप्रदेश को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपी को को केन्द्रीय कारागार जोधपुर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *