वैर। के उमरैड गांव के पहाड़ी इलाके में एक मादा पैंथर मृत अवस्था में मिला।जिसकी सूचना चरवाहों द्वारा वन विभाग को दी।सूचना पर रेंज ऑफिसर लाखनसिंह मय वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे।मृत पैंथर को वन विभाग वैर की पौधशाला लेकर आए।जहां उसकी पोस्टमार्टम कार्यवाही कर पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
रैंजर लाखन सिंह ने बताया की मंगलवार को प्रातः चरवाहों से सूचना मिली की गांव उमरैड की पहाड़ियों में एक पैंथर मृत अवस्था में पड़ा देखा गया है।सूचना पर वनपाल नाका सदर नेमीचंद मय टीम के साथ पहुंचे।मृत मादा पैंथर को वैर पौधशाला लाया गया।जहां पर पशु चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कार्यवाही करवाई गई तथा पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया।उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
2023-12-19